Multibagger Stocks: दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी (NCC) (पूर्व नाम नागार्जुन कंस्ट्रक्सन कंपनी) के शेयरों ने निवेशकों की बेतहाशा कमाई कराई है। इस शेयर ने न सिर्फ लॉन्ग टर्म बल्कि शॉर्ट टर्म में भी ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। इसके महज 87 पैसे के शेयर ने करीब 22 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। आज की बात करें तो यह शेयर कमजोर हुआ है लेकिन ब्रोकरेज फर्म के दिए गए टारगेट के हिसाब से इसे खरीदारी के मौके के तौर पर देखना चाहिए। बीएसई पर आज यह 2.46 फीसदी की गिरावट के साथ 154.90 रुपये के भाव (NCC Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 153.45 रुपये तक गिर गया था। ब्रोकरेज फर्म हेम सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 213 रुपये का टारगेट फिक्स किया है।