Get App

Multibagger Stocks: इस लॉजिस्टिक्स शेयर ने भरी झोली, तीन साल में ही बना दिया करोड़पति

Multibagger Stocks: इस लॉजिस्टिक्स कंपनी के शेयरों की चमक आज थोड़ी फीकी रही है और आज यह फिसलकर बंद हुआ है। लेकिन इस वित्त वर्ष में अब तक यह 14 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। वहीं महज तीन साल में इसने 38 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है?

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jun 15, 2023 पर 4:56 PM
Multibagger Stocks: इस लॉजिस्टिक्स शेयर ने भरी झोली, तीन साल में ही बना दिया करोड़पति
Flomic Global Logistics के शेयर 23 मार्च 2020 को महज 37 पैसे में मिल रहे थे। इसके बाद यह महज तीन साल में 26314 फीसदी उछलकर आज 97.73 रुपये पर पहुंच गया यानी कि निवेशक महज 38 रुपये के निवेश पर करोड़पति बन गए।

Multibagger Stocks: लॉजिस्टिक्स कंपनी फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स का शेयर निवेशकों के लिए शानदार निवेश साबित हुआ है। आज इसके शेयर मामूली रूप से कमजोर हुए हैं लेकिन इस वित्त वर्ष में अब तक यह 14 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। इसके अलावा पिछले तीन साल में Flomic Global Logistics फर्श से अर्श पर पहुंच गया और निवेशक महज 38 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बन गए। आज यह बीएसई पर 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 97.73 रुपये ( Flomic Global Logistics Share Price) पर बंद हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 70.37 करोड़ रुपये है।

Flomic Global Logistics का शेयर बना मल्टीबैगर

फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयर 23 मार्च 2020 को महज 37 पैसे में मिल रहे थे। इसके बाद यह महज तीन साल में 26314 फीसदी उछलकर आज 97.73 रुपये पर पहुंच गया यानी कि निवेशक महज 38 रुपये के निवेश पर करोड़पति बन गए। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 7 मार्च 2022 को यह एक साल के हाई 181.90 रुपये पर था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें