Multibagger Stocks: लॉजिस्टिक्स कंपनी फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स का शेयर निवेशकों के लिए शानदार निवेश साबित हुआ है। आज इसके शेयर मामूली रूप से कमजोर हुए हैं लेकिन इस वित्त वर्ष में अब तक यह 14 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। इसके अलावा पिछले तीन साल में Flomic Global Logistics फर्श से अर्श पर पहुंच गया और निवेशक महज 38 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बन गए। आज यह बीएसई पर 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 97.73 रुपये ( Flomic Global Logistics Share Price) पर बंद हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 70.37 करोड़ रुपये है।