Multibagger Stocks: बिल्डिंग बनाने से लेकर सिंचाई, माइनिंग और रेलवे सेक्टर के लिए कंस्ट्रक्शन करने वाली कंपनी NCC के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। न सिर्फ लॉन्ग टर्म बल्कि शॉर्ट टर्म में भी इसने ताबड़तोड़ पैसों की बारिश की है। लॉन्ग टर्म में तो इसके एक रुपये से भी सस्ते शेयर (Penny Stocks) ने फटाफट करोड़पति बना दिया है तो शॉर्ट टर्म में इसने ढाई गुना से अधिक पैसा बढ़ाया है। ब्रोकरेज के मुताबिक अभी इसके शेयरों की स्पीड थमी नहीं है और मौजूदा लेवल से यह 31 फीसदी से भी अधिक ऊपर उछल सकता है। इसके शेयर अभी 162.15 रुपये (NCC Share Price, शुक्रवार 13 अक्टूबर 2023 को बीएसई पर बंद भाव) पर है।