Get App

Multibagger Stocks: लॉन्ग ही नहीं, शॉर्ट टर्म में भी पैसों की झमाझम बारिश, अब भी इस कंस्ट्रक्शन कंपनी में है दम

Multibagger Stocks: इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयरों ने न सिर्फ लॉन्ग टर्म बल्कि शॉर्ट टर्म में भी ताबड़तोड़ पैसों की बारिश की है। लॉन्ग टर्म में तो इसके एक रुपये से भी सस्ते शेयर (Penny Stocks) ने फटाफट करोड़पति बना दिया है तो शॉर्ट टर्म में ढाई गुना से अधिक पैसा बढ़ाया है। ब्रोकरेज के मुताबिक अभी भी इसकी तेजी थमती दिख नहीं रही है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 16, 2023 पर 9:49 AM
Multibagger Stocks: लॉन्ग ही नहीं, शॉर्ट टर्म में भी पैसों की झमाझम बारिश, अब भी इस कंस्ट्रक्शन कंपनी में है दम
जून तिमाही में NCC का कंसालिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 31.89 फीसदी बढ़कर 4380 करोड़ रुपये और मुनाफा 33 फीसदी उछलकर 409 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ब्रोकरेज के मुताबिक आने वाली तिमाहियों में भी इसके नतीजे मजबूत रहने वाले हैं।

Multibagger Stocks: बिल्डिंग बनाने से लेकर सिंचाई, माइनिंग और रेलवे सेक्टर के लिए कंस्ट्रक्शन करने वाली कंपनी NCC के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। न सिर्फ लॉन्ग टर्म बल्कि शॉर्ट टर्म में भी इसने ताबड़तोड़ पैसों की बारिश की है। लॉन्ग टर्म में तो इसके एक रुपये से भी सस्ते शेयर (Penny Stocks) ने फटाफट करोड़पति बना दिया है तो शॉर्ट टर्म में इसने ढाई गुना से अधिक पैसा बढ़ाया है। ब्रोकरेज के मुताबिक अभी इसके शेयरों की स्पीड थमी नहीं है और मौजूदा लेवल से यह 31 फीसदी से भी अधिक ऊपर उछल सकता है। इसके शेयर अभी 162.15 रुपये (NCC Share Price, शुक्रवार 13 अक्टूबर 2023 को बीएसई पर बंद भाव) पर है।

₹55 हजार बन गए एक करोड़

एनसीसी के शेयर करीब 22 साल पहले 5 अक्टूबर 2001 को महज 89 पैसे के भाव पर थे। अब यह 162.15 रुपये पर है यानी कि महज 55 हजार रुपये के निवेश पर निवेशक करोड़पति बन गए। ऐसा नहीं है कि यह शेयर सिर्फ लॉन्ग टर्म में ही रिटर्न मशीन बना हुआ है बल्कि शॉर्ट टर्म में भी धड़ाधड़ पैसे छाप रहा है। पिछले साल 17 अक्टूबर 2022 को को यह एक साल के निचले स्तर 68.55 रुपये पर था। इसके बाद 11 महीने में ही यह 158 फीसदी से अधिक उछलकर 1 सितंबर 2023 को 15 साल के हाई 176.95 रुपये पर पहुंच गया। इस हाई से फिलहाल यह 8 फीसदी से भी ज्यादा नीचे है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें