Get App

Multibagger Stock: टायर कंपनी ने फटाफट बना दिया करोड़पति, अब भी तेजी के ट्रैक पर है शेयर, क्या आपके पोर्टफोलियो में है?

Multibagger Stock: इस टायर कंपनी के शेयरों में आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी बिकवाली दिख रही है। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। मार्केट एक्सपर्ट्स ने इसमें निवेश के लिए जो टारगेट दिया है, उसके हिसाब से मौजूदा गिरावट को निवेश के शानदार मौके के तौर पर देखना चाहिए। चेक करें कि क्या आपके पोर्टफोलियो में यह स्टॉक है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 27, 2023 पर 2:31 PM
Multibagger Stock: टायर कंपनी ने फटाफट बना दिया करोड़पति, अब भी तेजी के ट्रैक पर है शेयर, क्या आपके पोर्टफोलियो में है?
Balkrishna का शेयर 2 अप्रैल 2009 को महज 15.94 रुपये में मिल रहा था और अब यह 12151 फीसदी ऊपर 1952.75 रुपये पर है। इसका मतलब हुआ कि बालकृष्ण ने महज 82 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को चौदह साल में करोड़पति बना दिया। (Image- Pixabay)

Multibagger Stock: ऑफ-हाईवे टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries) के शेयरों में आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी बिकवाली दिख रही है। BSE Sensex आज 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ फिलहाल 57,895.87 पर है लेकिन बालकृष्ण के शेयर अभी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 1955.40 रुपये (Balakrishna Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। मार्केट एक्सपर्ट्स ने इसमें निवेश के लिए जो टारगेट दिया है, उसके हिसाब से मौजूदा गिरावट को निवेश के शानदार मौके के तौर पर देखना चाहिए।

ब्रोकरेज क्यों लगा रहा दांव

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के लिए दिसंबर 2022 तिमाही खास नहीं रही। अक्टूबर-दिसंबर 2022 में कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 68 फीसदी गिरकर 108.38 करोड़ रुपये रह गया लेकिन रेवेन्यू 6 फीसदी की मामूली दर से बढ़कर 2165.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बालकृष्ण ऑफ-हाईवे टायर बनाती है जिसका निर्यात जनवरी 2023 में सुस्त रहा और यह अक्टूबर 2022 के निचले स्तर के करीब पहुंच गया। ओवरऑल ऑफ-हाईवे टायर्स के निर्यात से रेवेन्यू सालाना आधार पर जनवरी 2023 में 9 फीसदी घट गया। यूरोपीय संघ को निर्यात 9 फीसदी और अमेरिका को 18 फीसदी घट गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें