Multibagger Stock: ऑफ-हाईवे टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries) के शेयरों में आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी बिकवाली दिख रही है। BSE Sensex आज 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ फिलहाल 57,895.87 पर है लेकिन बालकृष्ण के शेयर अभी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 1955.40 रुपये (Balakrishna Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। मार्केट एक्सपर्ट्स ने इसमें निवेश के लिए जो टारगेट दिया है, उसके हिसाब से मौजूदा गिरावट को निवेश के शानदार मौके के तौर पर देखना चाहिए।
