महंगे वैल्यू्शन के बावजूद, भारतीय म्यूचुअल फंडों का माइक्रो-कैप शेयरों में निवेश काफी तेजी से बढ़ा है। माइक्रो-कैप में म्यूचुअल फंडों का निवेश सभी इक्विटी एसेट्स में हुई की बढ़त की तुलना में काफी तेज गति से बढ़ा है। जिससे म्यूचुअल फंडों के रिस्क से जुड़ी चिंता बढ़ गई है। प्राइम एमएफ डेटाबेस के पास उपलब्ध आंकड़ों से पता चला है कि सभी म्यूचुअल फंड योजनाओं में माइक्रो-कैप शेयरों की वैल्यू सितंबर 2022 में 45482 करोड़ रुपये थी। जो अगस्त 2023 में बढ़कर 60229 करोड़ रुपये हो गई है। इस अवधि के दौरान इसमें 32 फीसदी की बढ़त हुई है। यह बढ़त इस अवधि के दौरान छोटी और मझोली कंपनियों के शेयर के कीमतों में आई तेज बढ़त को भी दर्शाता है।