छोटे शेयरों में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड इंवेस्टर्स के लिए खुशखबरी है। पिछले तीन सालों में स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड ने शानदार प्रदर्शन किया है। कई फंडों ने अपने बेंचमार्क इंडेक्स को लगातार मात दी है। क्वांट स्मॉल कैप फंड (Direct) ने सबसे आगे रहते हुए 42.34% का प्रभावशाली रिटर्न दिया है। इसके बाद निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड (Direct) 36% के रिटर्न के साथ दूसरे स्थान पर है। एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड (Direct) और एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड (Direct) ने भी क्रमशः 33.73% और 31.91% का रिटर्न देकर अच्छा प्रदर्शन किया है।