Mutual Funds: शेयर बाजार में पिछले करीब 2 महीने से गिरावट का रुख जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी 26 सितंबर को छुए अपने हालिया शिखर से करीब 11 फीसदी लुढ़क चुके हैं। निफ्टी 50 इंडेक्स में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, जबकि निफ्टी मिडकैप 150 और निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स में क्रमशः 10.6 प्रतिशत और 9.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस गिरावट के पीछे सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजे, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की ओर से लगातार बिकवाली, मिड और स्मॉल-कैप शेयरों का ऊंचा वैल्यूएशन और भू-राजनीतिक तनाव जैसी वजहें शामिल हैं।
