बी गोपकुमार (B Gopkumar) को एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। उन्होंने चंद्रेश निगम से यह जिम्मेदारी ली है, जो अब सीईओ पद से हट गए हैं। गोपकुमार, फिलहाल एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हैं। हाल ही में एक्सिस MF, फ्रंट-रनिंग मामले को लेकर विवादों में था। यह मामला करीब एक साल पहले पहली बार सामने आया था। एक्सिस MF ने इस मामले में की आंतरिक जांच में अपने तत्कालिक चीफ डीलर वीरेश जोशी को दोषी पाया, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था।