एक्सिस म्यूचुअल फंड (AXIS MF) ने अपनी 7 स्कीम के फंड मैनेजर्स को बदल दिया है। Axis MF में बड़े बदलाव को लेकर मार्केट में अटकलों का बाजार गर्म है। CNBC-TV18 को सूत्रों से जानकारी मिली है कि Axis MF में से फंड मैनेजर्स विरेश जोशी और दीपक अग्रवाल को फंड से हटा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक दोनों फंड मैनेजर्स पर front running का आरोप लगने के चलते इन्हें फंड से हटाया गया है।