Get App

Share Market में घरेलू निवेशकों का दबदबा! Mutual Fund ने NSE में बढ़ाई हिस्सेदारी, FIIs से आगे निकलने की राह पर DIIs

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्टेड कंपनियों में घरेलू म्यूचुअल फंड (एमएफ) का निवेश एक नए हाई लेवल पर पहुंच गया है ताजा आंकड़ों के अनुसार, म्यूचुअल फंड का शेयर मार्च 2024 के अंत में बढ़कर 8.92 प्रतिशत हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड May 10, 2024 पर 9:09 PM
Share Market में घरेलू निवेशकों का दबदबा! Mutual Fund ने NSE में बढ़ाई हिस्सेदारी, FIIs से आगे निकलने की राह पर DIIs
म्यूचूअल फंड्स को लेकर अहम जानकारी सामने आई है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्टेड कंपनियों में घरेलू म्यूचुअल फंड (एमएफ) का निवेश एक नए हाई लेवल पर पहुंच गया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, म्यूचुअल फंड का शेयर मार्च 2024 के अंत में बढ़कर 8.92 प्रतिशत हो गया, जो दिसंबर में 8.81 प्रतिशत था। उल्लेखनीय है कि इस तिमाही के दौरान म्यूचुअल फंड में कुल मिलाकर 81,539 करोड़ रुपये का शुद्ध इनफ्लो देखा गया।

इनफ्लो

इन मजबूत निवेशों के चलते घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) का कुल मिलाकर शेयर भी बढ़कर मार्च तिमाही में 1.08 लाख करोड़ रुपये के शुद्ध इनफ्लो के साथ 16.05 प्रतिशत हो गया, जो दिसंबर 31, 2023 को 15.96 प्रतिशत था। दूसरी ओर, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) का शेयर मार्च के अंत में 11 साल के निचले स्तर 17.68 प्रतिशत पर आ गया है। इससे FII-DII के बीच का अंतर अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया है, क्योंकि अब DII की हिस्सेदारी FII की तुलना में सिर्फ 9.23 प्रतिशत कम है।

FII और DII के बड़ा अंतर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें