नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्टेड कंपनियों में घरेलू म्यूचुअल फंड (एमएफ) का निवेश एक नए हाई लेवल पर पहुंच गया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, म्यूचुअल फंड का शेयर मार्च 2024 के अंत में बढ़कर 8.92 प्रतिशत हो गया, जो दिसंबर में 8.81 प्रतिशत था। उल्लेखनीय है कि इस तिमाही के दौरान म्यूचुअल फंड में कुल मिलाकर 81,539 करोड़ रुपये का शुद्ध इनफ्लो देखा गया।