Mutual Fund News: आईपीओ मार्केट में पिछले महीने काफी रौनक रही और कई कंपनियों के इश्यू खुले। म्यूचुअल फंड ने भी इस मार्केट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आठ में पांच आईपीओ में ₹2688 करोड़ डाले। वहीं तीन कंपनियों-ग्लोबल सिविल प्रोजेक्ट्स (Globe Civil Projects), एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस (Arisinfra Solutions), और इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज (Indogulf Cropsciences) के आईपीओ से पूरी तरह दूरी बनाए रखा, न तो इनके एंकर बुक में हिस्सा लिया और न ही इनके पब्लिक सब्सक्रिप्शन में। जिन आठ कंपनियों के आईपीओ की बात करें तो इन्होंने कुल मिलाकर ₹17,688 करोड़ जुटाए। इसमें से ओसवाल पम्प्स (Oswal Pumps), कल्पतरू प्रोजेक्ट्स (Kalpataru Projects), एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज (Ellenbarrie Industrial Gases), एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Financial Services), और संभव स्टील ट्यूब्स (Sambhav Steel Tubes) में म्यूचुअल फंड्स ने काफी दिलचस्पी दिखाई।