Get App

ताजा लिस्ट हुई कंपनियों पर नवंबर में म्यूचुअल फंड्स रहे मेहरबान, आइए डालें एक नजर

Edelweiss Research की एक रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर महीने में म्यूचुअल फंड नई लिस्टिंग वाली कंपनियों पर मेहरबान रहे हैं। नई लिस्टिंग वाली कंपनियों में नवबंर महीनों में म्यूचुअल फंड ने 4,050 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 14, 2021 पर 1:35 PM
ताजा लिस्ट हुई कंपनियों पर नवंबर में म्यूचुअल फंड्स रहे मेहरबान, आइए डालें एक नजर
IDBI Capitalकी रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर 2021 में डेट आधारित स्कीमों में सबसे ज्यादा 14,900 करोड़ रुपये आते दिखें हैं

पिछले 18 महीनों में भारतीय इक्विटी बाजार में निवेशकों का रेला देखने को मिला है। जिसके चलते फाइनेंशियल मार्केट में कई गुने की बढ़ोतरी आई है। अक्टूबर में रिकॉर्ड हाई लगाने वाले इक्विटी बाजार की तरह ही म्यूचुअल फंडों में होने वाले निवेश में भी जोरदार तेजी देखने को मिली है। हाल के दिनों में आए कुछ आईपीओ में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है। यह इस बात का संकेत है कि अब तक जोखिम से बचने वाला और एफडी जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों पर निर्भर रहने वाला भारतीय निवेशक वर्ग अब म्यूचुअल फंड और सीधे इक्विटी निवेश जैसे ज्यादा जोखिम वाले निवेश विकल्पों की तरफ आकर्षित हो रहा है।

म्यूचुअल फंड में बढ़ता निवेश

नवंबर 2021 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में होने वाले निवेश में महीने दर महीने आधार पर 21 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। नवंबर में म्यूचुअल फंड में आनेवाला नेट इनफ्लो 46,165 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि अक्टूबर 2021 में 38,275 करोड़ रुपये पर रहा था।

IDBI Capitalकी रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर 2021 में डेट आधारित स्कीमों में सबसे ज्यादा 14,900 करोड़ रुपये आते दिखें हैं, जबकि अक्टूबर में इस तरह की स्कीमों में 11,902 करोड़ रुपये आते दिखे थे। महीने दर महीने आधार पर नवंबर में डेट आधारित स्कीमों में आनेवाला इनफ्लो 20 फीसदी ज्यादा रहा है। नवंबर महीने में निवेशकों के लिए एसआईपी दूसरा सबसे पसंदीदा निवेश विकल्प रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें