पिछले 18 महीनों में भारतीय इक्विटी बाजार में निवेशकों का रेला देखने को मिला है। जिसके चलते फाइनेंशियल मार्केट में कई गुने की बढ़ोतरी आई है। अक्टूबर में रिकॉर्ड हाई लगाने वाले इक्विटी बाजार की तरह ही म्यूचुअल फंडों में होने वाले निवेश में भी जोरदार तेजी देखने को मिली है। हाल के दिनों में आए कुछ आईपीओ में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है। यह इस बात का संकेत है कि अब तक जोखिम से बचने वाला और एफडी जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों पर निर्भर रहने वाला भारतीय निवेशक वर्ग अब म्यूचुअल फंड और सीधे इक्विटी निवेश जैसे ज्यादा जोखिम वाले निवेश विकल्पों की तरफ आकर्षित हो रहा है।
