Get App

2021 में इन 10 सेक्टरों पर रही Mutual Funds की नजर, क्या आपने भी किया हैं इनमें निवेश?

कोरोनावायरस के बाद की स्थिति में इक्विटी मार्केट के तमाम सेक्टर सुर्खियों में आ गए और लॉन्ग पोजीशन लेने के लिए फंड मैनेजरों के लिए काफी आकर्षक हो गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 29, 2021 पर 3:16 PM
2021 में इन 10 सेक्टरों पर रही Mutual Funds की नजर, क्या आपने भी किया हैं इनमें निवेश?
ई कॉर्मस सबसे तेजी से बढ़ते रिटेल मार्केट में है। कोरोना महामारी के काल में नए युग के इंटरनेट आधारित स्टॉक्स ने सुर्खिया बटोरी हैं

इक्विटी फंडों में निवेश करने वालों के लिए 2021 काफी अच्छा रहा है। कोरोना महामारी के बाद की स्थिति में इक्विटी मार्केट के तमाम सेक्टर सुर्खियों में आ गए और लॉन्ग पोजीशन लेने के लिए फंड मैनेजरों के लिए काफी आकर्षक हो गए। यहां हम ऐसे 10 सेक्टरों की सूचि दे रहे हैं जो 2021 में फंड मैनेजरों की शॉपिंग लिस्ट में शामिल हैं और 30, 2021 को समाप्त 12 महीनों में एमएफ के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं।

IT-Software:बिजनेस के और ज्यादा डिजिटाइज्ड होने के साथ ही कंपनियां टेक्नोलॉजी पर और निवेश कर रही हैं। इसका फायदा सॉफ्टवेयर कंपनियों को मिल रहा है। ऐसे में कई स्कीमों में आईटी और सॉफ्टवेयर वाली कंपनियों के शेयर शामिल होते नजर आए हैं। Aditya Birla SL ESG, Invesco India ESG Equity, Axis Value, HDFC Dividend Yield और IIFL Quant ने पिछले 1 साल में अपनी स्कीमों में इस सेक्टर के शेयरों को जोड़ा है।

PSU Bank: 2021 में Nifty PSU Bank index ने Nifty 50 से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस अवधि में तमाम सरकारी बैंक मुनाफे में आए हैं। CNBCTV18 की रिपोर्ट के मुताबिक PSU banks के वित्त वर्ष 2022 के तिमाही नतीजे पिछली 24 तिमाहियों में सबसे बेहतर रहे हैं। Quant Quantamental, Quant Infrastructure, ITI Value, Aditya Birla SL Pure Value और Indiabulls Tax Savings ने इस सेक्टर में अपनी होल्डिंग बढ़ाई है।

Auto ancillary- EV tech कंपनियों के अधिग्रहण और ग्लोबल मार्केट में बढ़ते मौकों को देखते हुए इनके ऑटो कंपोनेंट बिजनेस में आ रहे विस्तार के चलते ऑटो एंसिलिरी कंपनियों के विकास की काफी बड़ी संभावनाएं नजर आ रही हैं। L&T Large and Midcap, SBI Large & Midcap, Sundaram Large and Mid Cap, Sundaram Large and Mid Cap और and SBI Magnum Midcap ने पिछले 1 साल में ऑटो एंसिलिरी कंपनियों में अपनी होल्डिंग बढ़ाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें