इक्विटी फंडों में निवेश करने वालों के लिए 2021 काफी अच्छा रहा है। कोरोना महामारी के बाद की स्थिति में इक्विटी मार्केट के तमाम सेक्टर सुर्खियों में आ गए और लॉन्ग पोजीशन लेने के लिए फंड मैनेजरों के लिए काफी आकर्षक हो गए। यहां हम ऐसे 10 सेक्टरों की सूचि दे रहे हैं जो 2021 में फंड मैनेजरों की शॉपिंग लिस्ट में शामिल हैं और 30, 2021 को समाप्त 12 महीनों में एमएफ के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं।