Quant AMC News: इस साल पहली बार जून के आखिरी हफ्ते में क्वांट एएमसी में निवेश से अधिक निकासी हुई। यह खुलासा वैल्यू रिसर्च की लेटेस्ट रिपोर्ट से हुआ है। इसने छह महीने के लगातार नेट इनफ्लो के चक्र को तोड़ दिया। अब क्वांट एएमसी से नेट आउटफ्लो ऐसे समय में हुई है, जब फ्रंट-रनिंग से जुड़े मामले में बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) इसकी जांच कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक 24 जून से 30 जून के बीच क्वांट से 2800 करोड़ रुपये की निकासी हुई। सबसे तगड़ा झटका स्मॉलकैप फंड को लगा और कुल निकासी में से करीब 28 फीसदी इसी से हुई।