Get App

Netweb Tech IPO Listing: 89% प्रीमियम पर धांसू एंट्री; मुनाफा निकाल लें या नहीं, इन रिस्क फैक्टर्स पर लें फैसला

Netweb Tech IPO Listing: सुपर कंप्यूटर बनाने वाली दिग्गज कंपनी नेटवेब टेक के आईपीओ को निवेशकों को काफी तगड़ा रिस्पांस मिला था और अब आज इसकी स्टॉक मार्केट में धांसू एंट्री हुई है। इस आईपीओ के तहत नए शेयर भी जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। जानिए नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैसे होगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 27, 2023 पर 4:41 PM
Netweb Tech IPO Listing: 89% प्रीमियम पर धांसू एंट्री; मुनाफा निकाल लें या नहीं, इन रिस्क फैक्टर्स पर लें फैसला
हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस (HCS) के क्षेत्र में भारत की लीडिंग OEM में शुमार Netweb Tech सुपरकंप्यूटिंग सिस्टम, प्राइवेट क्लाउड और HCI (हाइपर-कन्वर्ज्ड इंफ्रास्ट्रक्चर), डेटा सेंटर सर्वर, एआई सिस्टम और एंटरप्राइज वर्कस्टेशन और HPS (हाई-परफॉर्मेंस स्टोरेज) सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है।

Netweb Tech IPO Listing: सुपर कंप्यूटर बनाने वाली दिग्गज कंपनी नेटवेब टेक के आईपीओ को निवेशकों को काफी तगड़ा रिस्पांस मिला था और अब आज इसकी स्टॉक मार्केट में भी धांसू एंट्री हुई है। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 500 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं।  अब इसकी मार्केट में 942.50 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि करीब 89 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर नरम हुए और दिन के आखिरी में बीएसई पर 910.50 रुपये (Netweb Tech Share Price) पर बंद हुए हैं यानी कि हर शेयर पर आईपीओ निवेशक 82 फीसदी फायदे में हैं। हालांकि इस आईपीओ में पैसे लगाने वाले आईपीओ और अधिक फायदे में हैं क्योंकि उन्हें यह शेयर 25 रुपये के डिस्काउंटेड भाव यानी 475 रुपये में जारी हुआ है।

Netweb Tech IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

नेटवेब टेक का 631 करोड़ रुपये का आईपीओ 17-19 जुलाई तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों को तगड़ा रिस्पांस मिला था। क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा सबसे अधिक 220.69 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 83.21 गुना, खुदरा निवेशकों का 19.48 गुना और एंप्लॉयीज कोटा 55.92 गुना भरा था। इस इश्यू के तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 206 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं और बाकी 425 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री हुई है।

अब नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी सर्फेस माउंट टेक्नोलॉजी (SMT) लाइन के लिए बिल्डिंग बनाने और इसके लिए मशीनरी खरीदने और इंटीरियर डेवलपमेंट में होगा। इसके अलावा इन पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, कर्ज चुकता करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें