Netweb Tech IPO Listing: सुपर कंप्यूटर बनाने वाली दिग्गज कंपनी नेटवेब टेक के आईपीओ को निवेशकों को काफी तगड़ा रिस्पांस मिला था और अब आज इसकी स्टॉक मार्केट में भी धांसू एंट्री हुई है। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 500 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। अब इसकी मार्केट में 942.50 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि करीब 89 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर नरम हुए और दिन के आखिरी में बीएसई पर 910.50 रुपये (Netweb Tech Share Price) पर बंद हुए हैं यानी कि हर शेयर पर आईपीओ निवेशक 82 फीसदी फायदे में हैं। हालांकि इस आईपीओ में पैसे लगाने वाले आईपीओ और अधिक फायदे में हैं क्योंकि उन्हें यह शेयर 25 रुपये के डिस्काउंटेड भाव यानी 475 रुपये में जारी हुआ है।