लगातार तीसरे हफ्ते में जोरदार खरीदारी के दम पर निफ्टी नए शिखर पर पहुंचा। HDFC बैंक, बजाज ऑटो, इंफोसिस और HCL टेक ने बाजार में जोश भरा। मिडकैप में तीसरे दिन भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। ऐसे बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में प्रशांत सावंत ने टाटा मोटर्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि आशीष बहेती ने ओरैकल फाइनेंशियल पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने हीरो मोटोकॉर्प पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने गैब्रिएल इंडिया पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-