Get App

ढह जाएगा शेयर बाजार या क्रिसमस से पहले आएगी तेजी? जानें 3 दिन में क्यों 600 अंक टूटा निफ्टी

Share Market Falls: कहते हैं कि फेडरल रिजर्व अगर छींकता भी है तो पूरी दुनिया के शेयर बाजारों को जुखाम हो जाता है। कुछ ऐसा ही इस समय भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है। लगातार तीन दिनों से मार्केट में गिरावट जारी है। निफ्टी सोमवार से अब तक करीब 600 पॉइंट्स टूट चुका है। सवाल यह है कि आखिर US फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले ऐसा क्यों हो रहा है?

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 18, 2024 पर 7:39 PM
ढह जाएगा शेयर बाजार या क्रिसमस से पहले आएगी तेजी? जानें 3 दिन में क्यों 600 अंक टूटा निफ्टी
Share Market Falls: US फेडरल रिजर्व बुधवार देर रात ब्याज दरों को लेकर फैसला सुनाएगा

Share Market Falls: कहते हैं कि फेडरल रिजर्व अगर छींकता भी है तो पूरी दुनिया के शेयर बाजारों को जुखाम हो जाता है। कुछ ऐसा ही इस समय भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है। लगातार तीन दिनों से मार्केट में गिरावट जारी है। निफ्टी सोमवार से अब तक करीब 600 पॉइंट्स टूट चुका है। सवाल यह है कि आखिर US फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले ऐसा क्यों हो रहा है? क्या यह गिरावट आगे भी जारी रहेगी या बाजार क्रिसमस से पहले वापसी करेगा? साथ ही, अगले महीने RBI की MPC मीटिंग तक बाजार की चाल कैसी रह सकती है?

सबसे पहले समझते हैं कि बाजार में गिरावट क्यों आ रही है? मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी में आई इस गिरावट का मुख्य कारण है मुनाफावसूली। पिछले महीने 21 नवंबर के बाद से निफ्टी में 6% की शानदार तेजी देखने को मिली थी। लेकिन, US फेडरल रिजर्व की पॉलिसी के ऐलान से पहले निवेशक अब सतर्क हो गए हैं और मुनाफा बुक कर रहे हैं।

द स्ट्रीट के फंड मैनेजर, कुणाल रंभिया का कहना है कि शेयर बाजार में बड़े ऐलानों से पहले इस तरह की गिरावट आना आम बात है। वहीं वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के डायरेक्टर, क्रांति बैथिनी ने कहा कि निवेशक फिलहाल दोराहे पर खड़े हैं और बाजार की अगली दिशा का इंतजार कर रहे हैं।

क्रांति बैथिनी ने कहा कि निफ्टी के लिए फिलहाल 24,000 का जोन एक काफी इंपॉर्टेंट स्तर है, जिस पर नजर रखना जरूरी है। जब तक यह स्तर सुरक्षित रहता है, तब तक इसमें तेजी आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म में निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए और सख्त स्टॉप लॉस के साथ ट्रेड करना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें