Share Market Falls: कहते हैं कि फेडरल रिजर्व अगर छींकता भी है तो पूरी दुनिया के शेयर बाजारों को जुखाम हो जाता है। कुछ ऐसा ही इस समय भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है। लगातार तीन दिनों से मार्केट में गिरावट जारी है। निफ्टी सोमवार से अब तक करीब 600 पॉइंट्स टूट चुका है। सवाल यह है कि आखिर US फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले ऐसा क्यों हो रहा है? क्या यह गिरावट आगे भी जारी रहेगी या बाजार क्रिसमस से पहले वापसी करेगा? साथ ही, अगले महीने RBI की MPC मीटिंग तक बाजार की चाल कैसी रह सकती है?
