Nifty Outlook: शेयर बाजार में लंबे वीकेंड के बाद सोमवार, 18 अगस्त को जोरदार तेजी देखने को मिली। GST सुधारों की घोषणा और सकारात्मक भू-राजनीतिक संकेतों के चलते Nifty 50 ने दिन की शुरुआत 300 अंकों की बड़ी बढ़त के साथ की। इसने इंट्रा-डे में 25,000 का स्तर छू लिया। हालांकि, ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के दबाव में इंडेक्स धीरे-धीरे फिसला और दिन का अंत 24,877 अंक पर, यानी 246 अंक ऊपर, हुआ।
