Get App

Nifty Outlook: 19 अगस्त को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, क्या ट्रेडर्स को मिलेगा तगड़ी कमाई का मौका? जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: 18 अगस्त को निफ्टी 50 में जोरदार तेजी दिखी। इंडेक्स 25,000 तक पहुंचा, लेकिन मुनाफावसूली से 24,877 पर बंद हुआ। एक्सपर्ट से जानिए कि मंगलवार 19 अगस्त को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 7:28 PM
Nifty Outlook: 19 अगस्त को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, क्या ट्रेडर्स को मिलेगा तगड़ी कमाई का मौका? जानिए एक्सपर्ट से
Nifty Outlook: एक्सपर्ट के मुताबिक, निवेशकों गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए।

Nifty Outlook: शेयर बाजार में लंबे वीकेंड के बाद सोमवार, 18 अगस्त को जोरदार तेजी देखने को मिली। GST सुधारों की घोषणा और सकारात्मक भू-राजनीतिक संकेतों के चलते Nifty 50 ने दिन की शुरुआत 300 अंकों की बड़ी बढ़त के साथ की। इसने इंट्रा-डे में 25,000 का स्तर छू लिया। हालांकि, ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के दबाव में इंडेक्स धीरे-धीरे फिसला और दिन का अंत 24,877 अंक पर, यानी 246 अंक ऊपर, हुआ।

निफ्टी 50 की मंगलवार को चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि सोमवार को बाजार में क्या खास हुआ।

ब्रॉडर मार्केट और सेक्टोरल परफॉर्मेंस

ब्रॉडर मार्केट्स ने बेंचमार्क्स से बेहतर प्रदर्शन किया। Nifty Midcap 100 में 1.08% और Nifty Smallcap 100 में 1.38% की तेजी दर्ज की गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें