Nifty trend : बाजार की 2 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया है। कमजोर ग्लोबल संकेत और रुपए की गिरावट ने बाजार का मूड बिगाड़ा है। निफ्टी 90 अंक गिरकर 25,950 के पास दिख रहा है। वहीं बैंक निफ्टी भी करीब 200 अंक फिसला है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव है। वोलैटिलिटी यानी फीयर इंडेक्स, इंडिया VIX करीब 3 फीसदी चढ़ा है। आज ऑटो और रियल्टी में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। दोंनों इंडेक्स करीब एक फीसदी नीचे हैं। आयशर और M&M निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल हैं। साथ ही हेल्थकेयर, NBFCs और PSU बैंकों पर भी दबाव है। लेकिन चुनिंदा एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में रौनक देखने को मिल रही है।
