Get App

Nifty Outlook and Strategy : बाजार में 2 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Stock market : EMS शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेज रिकवरी का मूड नजर आ रहा है। डिक्सन टेक में करीब 2 परसेंट की तेजी है। साथ ही केन्स टेक में भी मजबूती कायम है। उधर एनालिस्ट कॉल के बाद अंबर एंटरप्राइजेट में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। उधर कोरोना रेमेडीज की मार्केट में शानदार एंट्री हुई है। यह स्टॉक आज 38 फीसदी प्रीमियम के साथ NSE पर 1470 रुपए पर लिस्ट हुआ है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 15, 2025 पर 11:11 AM
Nifty Outlook and Strategy : बाजार में 2 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर
Nifty trend : कुल मिलाकर, उम्मीद है कि निफ्टी 26,500 और 25,500 के बीच उतार-चढ़ाव करेगा, जिसमें मिला-जुला रुझान रहेगा, क्योंकि वीकली RSI फ्लैट बना हुआ है 

Nifty trend : बाजार की 2 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया है। कमजोर ग्लोबल संकेत और रुपए की गिरावट ने बाजार का मूड बिगाड़ा है। निफ्टी 90 अंक गिरकर 25,950 के पास दिख रहा है। वहीं बैंक निफ्टी भी करीब 200 अंक फिसला है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव है। वोलैटिलिटी यानी फीयर इंडेक्स, इंडिया VIX करीब 3 फीसदी चढ़ा है। आज ऑटो और रियल्टी में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। दोंनों इंडेक्स करीब एक फीसदी नीचे हैं। आयशर और M&M निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल हैं। साथ ही हेल्थकेयर, NBFCs और PSU बैंकों पर भी दबाव है। लेकिन चुनिंदा एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में रौनक देखने को मिल रही है।

EMS शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेज रिकवरी का मूड नजर आ रहा है। डिक्सन टेक में करीब 2 परसेंट की तेजी है। साथ ही केन्स टेक में भी मजबूती कायम है। उधर एनालिस्ट कॉल के बाद अंबर एंटरप्राइजेट में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। उधर कोरोना रेमेडीज की मार्केट में शानदार एंट्री हुई है। यह स्टॉक आज 38 फीसदी प्रीमियम के साथ NSE पर 1470 रुपए पर लिस्ट हुआ है। वहीं WAKEFIT की फ्लैट लिस्टिंग हुई है।

आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

चॉइस ब्रोकिंग की राय है कि मौजूदा सेटअप को देखते हुए, ट्रेडर्स को सपोर्ट लेवल के पास सख्त स्टॉप-लॉस के साथ सावधानी से डिप्स पर खरीदने का तरीका अपनाना चाहिए। इसने आगे कहा कि जब तक अहम रेजिस्टेंस लेवल निर्णायक रूप से पार नहीं हो जाते, तब तक एग्रेसिव लॉन्ग पोजीशन से बचना चाहिए। इस रेंज-बाउंड और उठापटक भरे माहौल में पुलबैक पर थोड़ा-थोड़ा प्रॉफिट बुक करना समझदारी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें