Nifty Outlook: मंगलवार को लगातार बढ़त के साथ सीमित दायरे में बने रहने के बाद बुधवार को भी हल्की मजबूती के साथ ऊपर चढ़ा और हरे निशान पर बंद हुआ। निफ्टी लगातार पांचवें सत्र में चढ़ा और 70 अंकों की बढ़त के साथ 25,051 पर बंद हुआ। यह 24 जुलाई 2025 के बाद पहली बार 25,000 के स्तर के ऊपर क्लोजिंग है। आज देर शाम जारी होने वाले FOMC मीटिंग मिनट्स से पहले यह बढ़त दर्ज हुई।