Get App

Nifty Outlook: निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव, क्या 21 अगस्त को मिलेगा कमाई का मौका? जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: निफ्टी लगातार पांचवें दिन 25,051 पर चढ़कर 25,000 के ऊपर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स का मानना है कि शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है और अगर सपोर्ट मजबूत बना रहा, तो अच्छी रैली दिख सकती है। जानिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 20, 2025 पर 7:39 PM
Nifty Outlook: निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव, क्या 21 अगस्त को मिलेगा कमाई का मौका? जानिए एक्सपर्ट से
Nifty 24 जुलाई 2025 के बाद बुधवार को पहली बार 25,000 के स्तर के ऊपर बंद हुआ है।

Nifty Outlook: मंगलवार को लगातार बढ़त के साथ सीमित दायरे में बने रहने के बाद बुधवार को भी हल्की मजबूती के साथ ऊपर चढ़ा और हरे निशान पर बंद हुआ। निफ्टी लगातार पांचवें सत्र में चढ़ा और 70 अंकों की बढ़त के साथ 25,051 पर बंद हुआ। यह 24 जुलाई 2025 के बाद पहली बार 25,000 के स्तर के ऊपर क्लोजिंग है। आज देर शाम जारी होने वाले FOMC मीटिंग मिनट्स से पहले यह बढ़त दर्ज हुई।

अब गुरुवार को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि बुधवार को बाजार में क्या खास हुआ।

आईटी, FMCG में तेजी

निफ्टी के कंपोनेंट में आईटी दिग्गज Infosys और TCS के साथ Nestle ने बढ़त में सबसे ज्यादा योगदान दिया। वहीं Bharat Electronics (BEL), Shriram Finance और Bajaj Finance जैसे शेयर सबसे बड़े लूजर साबित हुए। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी आईटी, FMCG और Realty सबसे बड़े गेनर रहे, जबकि निफ्टी मीडिया, फार्मा और फाइनेंशियल सर्विसेज ने कमजोर प्रदर्शन किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें