Smallcap Stocks: निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स में आज 22 जुलाई को लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली। ऊंचे वैल्यूएशन से जुड़ी चिंताओं के बीच निवेशक लगातार इस सेगमेंट में मुनाफावसूली कर रहे हैं। कारोबार के दौरान निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स आज 0.32 फीसदी तक लुढ़क गया। वहीं पिछले 4 दिन में यह इंडेक्स अब तक करीब 1.25 फीसदी तक नीचे आ गया है।
