Nifty Smallcap index : निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 29 जुलाई को लगातार नौवें कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी है। शेयरों के महंगे वैल्यूएशन को लेकर बनी चिंताओं ने निवेशकों को छोटी कंपनियों में निवेश घटाने पर मजबूर किया है। 17 जुलाई से गिरावट शुरू करने वाला यह इंडेक्स नौ कारोबारी सत्रों में 6 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है।