खुदरा निवेशकों के बीच स्टॉक मार्केट में निवेश का क्रेज कितना बढ़ा है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि NSE पर लिस्टेड शेयरों में खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई है। प्राइम डेटाबेस ग्रुप के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर तिमाही में NSE पर लिस्टेड शेयरों में खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़कर 7.62 फीसदी पर पहुंच गई जो रिकॉर्ड हाई है। खुदरा निवेशकों ने सितंबर तिमाही में 7,596 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की। हालांकि सरकार की हिस्सेदारी तेजी से गिरी है। 30 जून 2009 को सरकार की हिस्सेदारी 22.48 फीसदी थी और अब यह 8.79 फीसदी रह गई है लेकिन यह पांच साल का हाई है। वहीं प्राइवेट प्रमोटर्स की हिस्सेदारी गिरकर चार साल के निचले स्तर 41.55 फीसदी पर आ गई। सिर्फ एक साल में ही इसने हिस्सदारी 3.06 फीसदी कम की है।