Get App

NSE के शेयरों में खुदरा निवेशकों की रिकॉर्ड हिस्सेदारी, इन 12 शेयरों की FII और DII ने तेजी से की खरीदारी

खुदरा निवेशकों के बीच स्टॉक मार्केट में निवेश का क्रेज कितना बढ़ा है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि NSE पर लिस्टेड शेयरों में खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई है। प्राइम डेटाबेस ग्रुप के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर तिमाही में NSE पर लिस्टेड शेयरों में खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़कर 7.62 फीसदी पर पहुंच गई जो रिकॉर्ड हाई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 11, 2023 पर 12:30 PM
NSE के शेयरों में खुदरा निवेशकों की रिकॉर्ड हिस्सेदारी, इन 12 शेयरों की FII और DII ने तेजी से की खरीदारी
घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) की होल्डिंग 50 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। अब अगली कुछ तिमाहियों में माना जा रहा है कि इसका निवेश FIIs से भी अधिक हो जाएगा।

खुदरा निवेशकों के बीच स्टॉक मार्केट में निवेश का क्रेज कितना बढ़ा है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि NSE पर लिस्टेड शेयरों में खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई है। प्राइम डेटाबेस ग्रुप के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर तिमाही में NSE पर लिस्टेड शेयरों में खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़कर 7.62 फीसदी पर पहुंच गई जो रिकॉर्ड हाई है। खुदरा निवेशकों ने सितंबर तिमाही में 7,596 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की। हालांकि सरकार की हिस्सेदारी तेजी से गिरी है। 30 जून 2009 को सरकार की हिस्सेदारी 22.48 फीसदी थी और अब यह 8.79 फीसदी रह गई है लेकिन यह पांच साल का हाई है। वहीं प्राइवेट प्रमोटर्स की हिस्सेदारी गिरकर चार साल के निचले स्तर 41.55 फीसदी पर आ गई। सिर्फ एक साल में ही इसने हिस्सदारी 3.06 फीसदी कम की है।

FIIs और DIIs के निवेश के बीच घट रहा अंतर

घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) की होल्डिंग 50 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। अब अगली कुछ तिमाहियों में माना जा रहा है कि इसका निवेश FIIs से भी अधिक हो जाएगा। FII और DII के बीच निवेश का फर्क अब रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी अब विदेशी निवेशकों की तुलना में महज 13.11 फीसदी कम रह गई है। सबसे तगड़ा गैप 31 मार्च 2015 को था जब DII की हिस्सेदारी FII की तुलना में 49.82 फीसदी कम थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें