NTPC Green Energy Stock Price: सरकारी कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में 26 दिसंबर को 5 प्रतिशत की गिरावट दिखाई दी। कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए एक महीने का लॉक-इन पीरियड आज खत्म है। इसके बाद 18.3 करोड़ शेयर या कंपनी की इक्विटी का 2% ट्रेडिंग के लिए फ्री हो जाएगा। लॉक-इन पीरियड के खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि सभी शेयर खुले बाजार में बेचे ही जाएंगे, बल्कि ये ट्रेड किए जाने के लिए पात्र हो जाएंगे।