Nykaa Share Price: कॉस्मेटिक्स और फैशन रिटेलर नायका की पैरेंट कंपनी एफएसन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) के शेयर आज नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर लुढ़क गए। मार्केट के मजबूत सेंटिमेंट के बावजूद ब्लॉक डील्स ने इसके शेयरों पर दबाव बढ़ाया है। सेंसेक्स आधे फीसदी के उछाल के साथ 61,650 के पार है जबकि नायका के शेयर बीएसई पर इंट्रा-डे में आज 19 दिसंबर को चार फीसदी से अधिक टूटकर 159.70 रुपये के रिकॉर्ड लो पर लुढ़क गया। इससे पहले नायका के शेयर 28 अक्टूबर 2022 को 162.91 रुपये के रिकॉर्ड लो पर आ गया था। गुरुवार को बल्क डील्स के बाद पिछले दो कारोबारी दिनों में यह 5 फीसदी टूट चुका है।