Get App

ONGC Share Price: टूटेगा एक साल का रिकॉर्ड हाई? ब्रोकरेज ने इस टारगेट पर दी ओएनजीसी में निवेश की सलाह

ONGC Share Price: सरकारी तेल और गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) के शेयरों में आज मामूली गिरावट रही। इसके शेयर आज 3 जनवरी को बीएसई पर 0.60 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 149.50 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह गिरावट निवेश का सुनहरा मौका है क्योंकि यह 198 रुपये के लेवल पर पहुंच सकता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 03, 2023 पर 7:11 PM
ONGC Share Price: टूटेगा एक साल का रिकॉर्ड हाई? ब्रोकरेज ने इस टारगेट पर दी ओएनजीसी में निवेश की सलाह
मोतीलाल ओसवाल ने ONGC में निवेश के लिए 198 रुपये का टारगेट फिक्स किया है। यह एक साल के रिकॉर्ड हाई से अधिक है।

ONGC Share Price: सरकारी तेल और गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) के शेयरों में आज मामूली गिरावट रही। इसके शेयर आज 3 जनवरी को बीएसई पर 0.60 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 149.50 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह गिरावट निवेश का सुनहरा मौका है क्योंकि यह 198 रुपये के लेवल पर पहुंच सकता है। यह मौजूदा भाव से 32 फीसदी अपसाइड है। पांच दिनों में यह चार फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। इसका मार्केट कैप 1,88,075.17 करोड़ रुपये है।

ONGC पर एक्सपर्ट क्यों लगा रहे हैं दांव

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक इस साल तेल और गैस सेक्टर में निवेश के लिए सबसे बेहतर स्टॉक ओएनजीसी है। घरेलू तेल और गैस के उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ-साथ गैस रियलाइजेशन के लिए संभावित फ्लोर से ओएनजीसी को सपोर्ट मिलेगा। ब्रोकरेज फर्म ने इसे देखते हुए ओएनजीसी में निवेश के लिए 198 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। इसमें निवेश को लेकर रिस्क की बात करें तो पूंजी के गलत निवेश, विंडफॉल टैक्स में बढ़ोतरी, तेल कीमतों में तेज गिरावट और एपीएम गैस की न्यूनतम कीमतें न लागू होने से ओएनजीसी के कारोबार पर निगेटिव असर दिख सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें