Get App

Option trading : क्वांट्सएप के शुभम अग्रवाल से जाने इस समय ऑप्शन ट्रेडिंग में कौन सी रणनीति होगी कारगर

Option trading : निफ्टी 20200 से ज्यादा की ऊंचाई से गिरकर 18800 के आसपास आ गया। उसके बाद गिरावट बढ़ी नहीं है, लेकिन सूचकांक में इस समय बढ़ोतरी भी नहीं हो रही है। ऐसी स्थिति में ट्रेंड फॉलो करने की रणनीति काम नहीं करती। ऐसे समय में बहुत से ट्रेडर शांति से बैठक जाते हैं। हालांकि इस स्थिति में ऑप्शन की रणनीति काम आ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2023 पर 3:25 PM
Option trading : क्वांट्सएप के शुभम अग्रवाल से जाने इस समय ऑप्शन ट्रेडिंग में कौन सी रणनीति होगी कारगर
ऑप्शन में लिए गए हर एक ट्रेड में स्टॉक फ्यूचर की तुलना में बेहतर फायदा होने की संभावना होती है। किसी ऑप्शन में 30 रुपये की गिरावट होने पर ऑप्शन प्रीमियम में 11 की गिरावट होती है। लेकिन 60 रुपये की बढ़त होने पर ऑप्शन प्रीमियम 32 तक बढ़ जाता है

शुभम अग्रवाल, क्वांट्सएप प्रा. लिमिटेड

Option trading : इक्विटी बाजार अक्सर ऐसे फेज में प्रवेश कर जाते हैं जब बाजार का रुझान साफ नहीं होता है। अक्सर ऐसी स्थिति तब बनती है जब एक मजबूत और बढ़ते हुए बाजार में बड़ी गिरावट आती है। हमारे बाजार इस समय ऐसी ही स्थिति में नजर आ रहे हैं। निफ्टी 20200 से ज्यादा की ऊंचाई से गिरकर 18800 के आसपास आ गया। उसके बाद गिरावट बढ़ी नहीं है, लेकिन सूचकांक में इस समय बढ़ोतरी भी नहीं हो रही है। ऐसी स्थिति में ट्रेंड फॉलो करने की रणनीति काम नहीं करती। ऐसे समय में बहुत से ट्रेडर शांति से बैठक जाते हैं। हालांकि इस स्थिति में ऑप्शन खरीदनें की रणनीति काम आ सकती है।

ये बात ध्यान में रखें की तमाम बार ऑप्शन खरीदार सही साबित नहीं होते। लेकिन गलत साबित होने पर उनको बहुत बड़ा घाटा नहीं होता। लेकिन सही साबित होने पर होने वाला मुनाफा बहुत बड़ा होता है।

इस पर आगे हम विस्तार से बात करेंगे, लेकिन इसके पहले कुछ खास बातें जान लेते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें