Paytm Share Price: नियमाकीय दिक्कतों से जूझ रही पेटीएम (Paytm) के शेयरों में बिकवाली का दबाव थमता दिख नहीं रहा है। आज एक बार फिर यह 400 रुपये के नीचे फिसल गया। ब्रोकरेज का अनुमान है कि इसके शेयर 300 रुपये के नीचे भी फिसल सकते हैं। विदेशी ब्रोकिंग फर्म मैक्वायरी (Macquarie) ने इसकी रेटिंग को डाउनग्रेड कर अंडरपरफॉर्म कर दिया है और टारगेट प्राइस में भारी कटौती कर दी है। आज शेयरों के चाल की बात करें तो BSE पर यह 10 फीसदी की कमजोरी के साथ 380.35 रुपये के भाव के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी भाव पर यह बंद भी हुआ है।