Get App

Paytm Share Price: फिर ₹400 के नीचे आया शेयर, कब तक थमेगी गिरावट?

Paytm Crisis: फिनटेक कंपनी पेटीएम इस समय नियामकीय दिक्कतों से जूझ रही है। इसका झटका शेयरों पर भी दिख रहा है और यह 400 रुपये (Paytm Share Price) के नीचे तक आ चुका है। अभी इसमें और गिरावट की आशंका है। विदेशी ब्रोकिंग फर्म मैक्वायरी (Macquarie) ने इसके टारगेट प्राइस में भारी कटौती कर दी है। चेक करें ब्रोकरेज ने इसका टारगेट क्यों घटाया है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 13, 2024 पर 4:00 PM
Paytm Share Price: फिर ₹400 के नीचे आया शेयर, कब तक थमेगी गिरावट?
Paytm Share Price: विदेशी ब्रोकिंग फर्म मैक्वॉयरी ने पेटीएम का टारगेट प्राइस 650 रुपये से घटाकर 275 रुपये कर दिया है। यह टारगेट प्राइस पेटीएम के इश्यू प्राइस से 87 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

Paytm Share Price: नियमाकीय दिक्कतों से जूझ रही पेटीएम (Paytm) के शेयरों में बिकवाली का दबाव थमता दिख नहीं रहा है। आज एक बार फिर यह 400 रुपये के नीचे फिसल गया। ब्रोकरेज का अनुमान है कि इसके शेयर 300 रुपये के नीचे भी फिसल सकते हैं। विदेशी ब्रोकिंग फर्म मैक्वायरी (Macquarie) ने इसकी रेटिंग को डाउनग्रेड कर अंडरपरफॉर्म कर दिया है और टारगेट प्राइस में भारी कटौती कर दी है। आज शेयरों के चाल की बात करें तो BSE पर यह 10 फीसदी की कमजोरी के साथ 380.35 रुपये के भाव के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी भाव पर यह बंद भी हुआ है।

किस भाव तक टूट सकता है Paytm?

विदेशी ब्रोकिंग फर्म मैक्वॉयरी ने पेटीएम का टारगेट प्राइस 650 रुपये से घटाकर 275 रुपये कर दिया है। यह टारगेट प्राइस पेटीएम के इश्यू प्राइस से 87 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 2150 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। एनालिस्ट सुरेश गणपति का मानना है कि पेटीएम इस समय ऐसी दिक्कतों से जूझ रही है कि इसके ग्राहक छूट सकते हैं। अगर यह ग्राहकों को खोती है तो इसके मोनेटाइजेशन और बिजनेस मॉडल को करारा झटका लग सकता है। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2025 के घाटे के अनुमान को 170 फीसदी और वित्त वर्ष 2026 के अनुमान को 40 फीसदी बढ़ा दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें