देश के सभी खुदरा पेमेंट सिस्टम की अंब्रेला ऑर्गेनाइजेशन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने हाल ही में वॉलेट्स के इंटरऑपरेबिलिटी यानी एक कंपनी के वॉलेट्स से दूसरी कंपनी के वॉलेट्स पर लेन-देन से जुड़ी गाइ़लाइन्स में अहम बदलाव किया है। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले (Morgan Stanley) का मानना है कि इससे पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) का रेवेन्यू बढ़ेगा। एनपीसीआई ने 24 मार्च यानी शुक्रवार को नई गाइडलाइन्स का ऐलान किया और सोमवार को पेटीएम ने ऐलान कर दिया कि पेटीएम के जिन ग्राहकों ने फुल केवाईसी कराया हुआ है, वे हर यूपीआई क्यूआर कोड और यूपीआई पेमेंट्स लेने वाले ऑनलाइन दुकानदारों के पास पेमेंट्स कर सकते हैं।