Get App

लेन-देन के लिए बढ़ा Paytm का इस्तेमाल, कंपनी ने किया खुलासा, लोन कारोबार में भी शानदार ग्रोथ

पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स (One97 Communications) मई 2023 के ऑपरेटिंग परफॉरमेंस अपडेट में अपनी मजबूत स्थिति का खुलासा किया है। पेटीएम के जरिए लेन-देन बढ़ रहा है और लोन बिजनेस भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। हालांकि इसके बावजूद शेयरों को मार्केट के अच्छे माहौल में भी इस खुलासे से सपोर्ट नहीं मिला। जानिए कंपनी ने क्या खुलासा किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 05, 2023 पर 4:43 PM
लेन-देन के लिए बढ़ा Paytm का इस्तेमाल, कंपनी ने किया खुलासा, लोन कारोबार में भी शानदार ग्रोथ
पेटीएम (Paytm) के जरिए लेन-देन करने वाले एवरेज मंथली यूजर्स इस तिमाही के शुरुआती दो महीने में सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 9.2 करोड़ पर पहुंच गए। पेटीएम का दावा है कि पेमेंट मोनेटाइजेशन में वह लीडर बनी हुई है।

पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स (One97 Communications) का कस्टमर बेस लगातार मजबूत हो रहा है। पेटीएम के जरिए लेन-देन करने वाले एवरेज मंथली यूजर्स इस तिमाही के शुरुआती दो महीने में सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 9.2 करोड़ पर पहुंच गए। कंपनी ने यह खुलासा एक्सचेंज फाइलिंग में ऑपरेटिंग परफॉरमेंस अपडेट के तौर पर किया है। पेटीएम का दावा है कि पेमेंट मोनेटाइजेशन में वह लीडर बनी हुई है। इसके साउंडबॉक्स-पीओएस मशीन जैसे पेमेंट डिवाइजेस का सब्सक्राइबर बढ़ रहे हैं और मई तक 75 लाख दुकानदारों ने इसे अपना लिया है। मई में करीब 4 लाख सब्सक्राइबर्स बढ़े हैं।

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक पेटीएम के जरिए दुकानों पर अप्रैल-मई 2023 में 2.65 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ यानी टोटल मर्चेंट जीएमवी (ग्रॉस मर्चेंटाइज वैल्यू) सालाना आधार पर 35 फीसदी बढ़ गया।

Pharma Stocks: इस दवा के ऐलान ने बढ़ाई Lupin में खरीदारी, एक साल के हाई पर पहुंचे शेयर

Paytm के लोन कारोबार में भी दिखी दमदार मजबूती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें