पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स (One97 Communications) का कस्टमर बेस लगातार मजबूत हो रहा है। पेटीएम के जरिए लेन-देन करने वाले एवरेज मंथली यूजर्स इस तिमाही के शुरुआती दो महीने में सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 9.2 करोड़ पर पहुंच गए। कंपनी ने यह खुलासा एक्सचेंज फाइलिंग में ऑपरेटिंग परफॉरमेंस अपडेट के तौर पर किया है। पेटीएम का दावा है कि पेमेंट मोनेटाइजेशन में वह लीडर बनी हुई है। इसके साउंडबॉक्स-पीओएस मशीन जैसे पेमेंट डिवाइजेस का सब्सक्राइबर बढ़ रहे हैं और मई तक 75 लाख दुकानदारों ने इसे अपना लिया है। मई में करीब 4 लाख सब्सक्राइबर्स बढ़े हैं।