फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) के शेयर RBI के कड़े रुख के चलते लगातार तीन कारोबारी दिनों में लोअर सर्किट पर आ गए थे। हालांकि इसके बाद इसमें शानदार तेजी लौटी और आज लगातार दूसरे कारोबारी दिनों इसमें शानदार तेजी दिख रही है। आज की बात करें तो पेटीएम के शेयर इंट्रा-डे में BSE पर 10 फीसदी उछलकर 496.75 रुपये (Paytm Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते इसमें थोड़ा उतार-चढ़ाव दिखा लेकिन दिन के आखिरी में इसी अपर सर्किट पर यह बंद हुआ।