Penny Stocks: सेबी की कड़ी कार्रवाई पर मिश्तन्न फूड्स के शेयर इस कदर टूटे कि यह चढ़ ही नहीं पाया और लोअर सर्किट पर ही दिन भर बना रहा यानी मार्केट में इसका कोई खरीदार ही नहीं दिखा। बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने मिश्तन्न फूड्स पर सात साल के लिए पब्लिक फंड जुटाने पर रोक लगा दिया है। इस वजह से निवेशकों को करारा झटका लगा और वे धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे और खरीदार ने मार्केट की छोड़ दिया। इसके चलते मिश्तन्न फूड्स के शेयर 20 फीसदी के लोअर सर्किट 12.42 रुपये (Mishtann Foods Share Price) पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 3 दिसंबर 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 11.77 रुपये और 6 फरवरी 2024 को यह एक साल के हाई 26.37 रुपये पर था।