पेप्सिको (Pepsico) की बॉटलिंग कंपनी वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिखा। इसकी वजह ये है कि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ग्लोबल रेटिंग्स ने इसका टारगेट प्राइस घटा दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 7% से अधिक कम किया है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है जिसके चलते शेयरों की गिरावट सीमित रही। आज बीएसई पर यह 1.13% की गिरावट के साथ ₹460.40 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.41% की गिरावट के साथ ₹459.05 के भाव (Varun Beverages Share Price) तक आ गया था।