Get App

HSBC ने 7% घटाया टारगेट तो Varun Beverages के शेयर धड़ाम, लेकिन इस कारण फिर दी खरीदने की सलाह

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ग्लोबल रेटिंग्स ने पेप्सिको (Pepsico) की बॉटलिंग कंपनी वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) का टारगेट प्राइस 7% घटा दिया तो इसके शेयर धड़ाम से गिर गए। हालांकि कुछ खास वजहों से ब्रोकरेज फर्म ने इसे फिर से खरीदारी की ही रेटिंग दी है। जानिए ऐसा क्यों और अब शेयरों का नया टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 3:52 PM
HSBC ने 7% घटाया टारगेट तो Varun Beverages के शेयर धड़ाम, लेकिन इस कारण फिर दी खरीदने की सलाह
पेप्सिको (Pepsico) की बॉटलिंग कंपनी वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिखा। इसकी वजह ये है कि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ग्लोबल रेटिंग्स ने इसका टारगेट प्राइस घटा दिया है।

पेप्सिको (Pepsico) की बॉटलिंग कंपनी वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिखा। इसकी वजह ये है कि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ग्लोबल रेटिंग्स ने इसका टारगेट प्राइस घटा दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 7% से अधिक कम किया है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है जिसके चलते शेयरों की गिरावट सीमित रही। आज बीएसई पर यह 1.13% की गिरावट के साथ ₹460.40 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.41% की गिरावट के साथ ₹459.05 के भाव (Varun Beverages Share Price) तक आ गया था।

ब्रोकरेज फर्म ने क्यों घटाया Varun Beverages का टारगेट?

जून तिमाही के लिए प्रोजेक्टेड कमजोर वॉल्यूम पर ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ग्लोबल रेटिंग्स ने वरूण बेवरेजेज के शेयरों का टारगेट प्राइस घटा दिया है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस को ₹670 से घटाकर ₹620 कर दिया है।

फिर क्यों दी खरीदारी की रेटिंग?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें