Plada Infotech IPO Listing: बीपीओ सर्विसेज कंपनी प्लाडा इंफोटक सर्विसेज (Plada Infotech Services) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर यह आईपीओ 57 गुना से अधिक भरा था। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत शेयरों की बिक्री नहीं हुई है। आईपीओ निवेशकों को 48 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 59 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 22.92 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Plada Infotech Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर टूट गए। फिसलकर यह 56.05 रुपये (Plada Infotech Share Price) के ओअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ है यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशक 16.77 फीसदी मुनाफे में हैं।