महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शेवगांव तहसील में फर्जी कंपनियां पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) के नाम पर करोड़ों की कमाई कर रही हैं। उनके शिकार गांव के भोलेभाले लोग हैं, जिन्हें पीएमएस की बारीकियां पता नहीं है। उन्हें यह भी नहीं पता कि वे अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई जिन लोगों के हाथों में सौंप रहे हैं, उनका असली मकसद फ्रॉड है। फर्जी पीएमएस चलाने वाले लोग इतना ज्यादा रिटर्न का लालच देते हैं, जिससे गांव के लोग अपने पैसे उनके हवाले कर रहे हैं। पूरे इलाकों में ऐसी कई फर्जी स्कीमें चलाई जा रही हैं। नतीजा यह है कि लोग बैंकों में रखे अपने पैसे निकाल कर इन स्कीमों में लगा रहे हैं। कुछ लोगों ने तो अपनी जमीन बेचकर पैसा इन स्कीमों में लगाया है।