Get App

JPMorgan के इस फैसले ने भरी चाबी, PNB Gilts में लग गया अपर सर्किट

एक तरफ घरेलू इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) औंधे मुंह गिरे पड़े हैं तो दूसरी तरफ पीएनबी गिल्ट्स में अपर सर्किट लग जा रहा है। इसके शेयरों की तेजी को जेपीमॉर्गन (JPMorgan) के एक फैसले से सपोर्ट मिला है। इस फैसले के दम पर ही पीएनबी गिल्ट्स में आज अपर सर्किट लग गया। जानिए क्या है जेपीमॉर्गन का फैसला जिससे निवेशक इसके शेयरों पर टूट पड़े हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 22, 2023 पर 4:09 PM
JPMorgan के इस फैसले ने भरी चाबी, PNB Gilts में लग गया अपर सर्किट

गिल्ट्स अकाउंट, डेट कैपिटल मार्केट और रिटेलिंग जैसी सर्विसेज देने वाली पीएनबी गिल्ट्स (PNB Gilts) के शेयरों पर तो आज जैसे निवेशक टूट पड़े हैं। एक तरफ घरेलू इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) औंधे मुंह गिरे पड़े हैं तो दूसरी तरफ पीएनबी गिल्ट्स में अपर सर्किट लग जा रहा है। करीब दो महीने पहले यह 21 जुलाई 2023 को एक साल के हाई 71.60 रुपये पर था। अब आज यह एक साल के नए हाई 81.55 रुपये (PNB Gilts Share Price) पर पहुंच गया। इसके शेयरों की तेजी को जेपीमॉर्गन (JPMorgan) के एक फैसले से सपोर्ट मिला है। इस फैसले के दम पर ही पीएनबी गिल्ट्स में आज अपर सर्किट लग गया। इसके बाद थोड़ा ऊपर-नीचे होने के साथ दिन के आखिरी में इस अपर सर्किट लेवल पर ही यह बंद हुआ है।

JPMorgan के किस फैसले से और कैसे मिला सपोर्ट

जेपीमॉर्गन चेज एंड कंपनी (JPMorgan Chase & Co.) अपने बेंचमार्क एमर्जिंग-मार्केट इंडेक्ट में भारतीय सरकारी बॉन्ड्स को शामिल करने वाली है। इसके शामिल होने के बाद अब भारतीय डेट मार्केट में करोड़ों डॉलर का विदेशी निवेश आ सकता है। जेपीमॉर्गन के फैसले के तहत जेपीमॉर्गन गवर्नमेंट बॉन्ड इंडेक्स-एमर्जिंग मार्केट्स में 28 जून 2024 से भारतीय सिक्योरिटीज को शामिल किया जाएगा। जेपीमॉर्गन के बयान के मुताबिक इसमें भारत का अधिकतम वेटेज 10 फीसदी होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें