गिल्ट्स अकाउंट, डेट कैपिटल मार्केट और रिटेलिंग जैसी सर्विसेज देने वाली पीएनबी गिल्ट्स (PNB Gilts) के शेयरों पर तो आज जैसे निवेशक टूट पड़े हैं। एक तरफ घरेलू इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) औंधे मुंह गिरे पड़े हैं तो दूसरी तरफ पीएनबी गिल्ट्स में अपर सर्किट लग जा रहा है। करीब दो महीने पहले यह 21 जुलाई 2023 को एक साल के हाई 71.60 रुपये पर था। अब आज यह एक साल के नए हाई 81.55 रुपये (PNB Gilts Share Price) पर पहुंच गया। इसके शेयरों की तेजी को जेपीमॉर्गन (JPMorgan) के एक फैसले से सपोर्ट मिला है। इस फैसले के दम पर ही पीएनबी गिल्ट्स में आज अपर सर्किट लग गया। इसके बाद थोड़ा ऊपर-नीचे होने के साथ दिन के आखिरी में इस अपर सर्किट लेवल पर ही यह बंद हुआ है।