Get App

Polycab की इस सफाई पर शेयरों की जोरदार वापसी, इनकम टैक्स के छापे का झटका अब हल्का

Polycab Share Price: इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली दिग्गज कंपनी पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) के शेयर गुरुवार को इनकम टैक्स के छापे के चलते 20 फीसदी टूट गए थे। अब आज कंपनी की सफाई के चलते इसके शेयर करीब पांच फीसदी उछल गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। जानिए क्या है पूरा मामला

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 12, 2024 पर 10:38 AM
Polycab की इस सफाई पर शेयरों की जोरदार वापसी, इनकम टैक्स के छापे का झटका अब हल्का
हाल ही में पॉलीकैब ग्रुप पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा था जिसमें एक रिपोर्ट के मुताबिक इसे 1 हजार करोड़ रुपये की कैश में बिक्री का पता चला जिसका हिसाब में जिक्र नहीं था।

Polycab Share Price: इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली दिग्गज कंपनी पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) के शेयर गुरुवार को इनकम टैक्स के छापे के चलते 20 फीसदी टूट गए थे। अब आज कंपनी की सफाई के चलते इसके शेयर करीब पांच फीसदी उछल गए। पॉलीकैब के शेयर इंट्रा-डे में BSE पर 4.74 उछलकर 4061.35 रुपये पर पहुंच गए थे। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। पॉलीकैब के शेयर अभी BSE पर 3.60 फीसदी की मजबूती के साथ 4017 रुपये के भाव पर हैं। इस साल इसके शेयर 27 फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं जिसका एक बड़ा हिस्सा गुरुवार 11 जनवरी का है जब इनकम टैक्स के छापे के चलते शेयर धड़ाम हुए थे।

क्यों ढह गए थे शेयर

हाल ही में पॉलीकैब ग्रुप पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा था जिसमें एक रिपोर्ट के मुताबिक इसे 1 हजार करोड़ रुपये की कैश में बिक्री का पता चला जिसका हिसाब में जिक्र नहीं था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिसंबर में कंपनी के कुछ ठिकानों और प्लांट पर तलाशी ली थी। आयकर विभाग ने यह सर्च ऑपरेशन मुंबई में चलाया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें