Polycab Share Price: इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली दिग्गज कंपनी पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) के शेयर गुरुवार को इनकम टैक्स के छापे के चलते 20 फीसदी टूट गए थे। अब आज कंपनी की सफाई के चलते इसके शेयर करीब पांच फीसदी उछल गए। पॉलीकैब के शेयर इंट्रा-डे में BSE पर 4.74 उछलकर 4061.35 रुपये पर पहुंच गए थे। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। पॉलीकैब के शेयर अभी BSE पर 3.60 फीसदी की मजबूती के साथ 4017 रुपये के भाव पर हैं। इस साल इसके शेयर 27 फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं जिसका एक बड़ा हिस्सा गुरुवार 11 जनवरी का है जब इनकम टैक्स के छापे के चलते शेयर धड़ाम हुए थे।