Popular Vehicles & Services IPO Listing: नई-पुरानी गाड़ियों के बिक्री से लेकर इनकी फाइनेंसिंग और इंश्योरेंस से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराने वाली पॉपुलर वीइकल्स एंड सर्विसेज (Popular Vehicles & Services) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फीकी एंट्री हुई। हालांकि इसका आईपीओ को खास रिस्पांस नहीं मिला था और महज 1 गुना से अधिक भरा था। आईपीओ के तहत 295 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 292.00 रुपये और NSE पर 289.20 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि करीब दो फीसदी का घाटा हो गया। लिस्टिंग के बाद शेयर और फिसल गए। दिन के आखिरी में BSE पर यह 276.25 रुपये (Popular Vehicles & Services Share Price) पर आकर बंद हुआ यानी कि पहले आईपीओ निवेशक करीब 6 फीसदी घाटे में हैं। हालांकि एंप्लॉयीज अभी मुनाफे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 28 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है।