Get App

PTC Industries के शेयरों को लगे पंख, इंट्राडे में 9% तक चढ़ा; गोल्डमैन सैक्स बुलिश, क्या दी रेटिंग

PTC Industries Share: कंपनी क्रिटिकल और सुपर क्रिटिकल एप्लीकेशंस के लिए हाई क्वालिटी इंजीनियरिंग कंपोनेंट्स बनाती है। पीटीसी इंडस्ट्रीज में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 51.18 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 4:47 PM
PTC Industries के शेयरों को लगे पंख, इंट्राडे में 9% तक चढ़ा; गोल्डमैन सैक्स बुलिश, क्या दी रेटिंग
PTC Industries का मार्केट कैप बढ़कर 24300 करोड़ रुपये हो गया है।

PTC Industries Stock Price: 60 साल पुरानी पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3 अक्टूबर को 9 प्रतिशत तक की बढ़त दिखाई दी। बीएसई पर शेयर 17107.55 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर लगभग 6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16590 रुपये पर सेटल हुआ। खरीद बढ़ने के पीछे 2 अहम कारण हैं। पहला यह कि कंपनी की सहायक कंपनी ट्रैक प्रिसिजन सॉल्यूशंस अपने रोटोडायनामिक हीटर (RDH) के लिए क्रिटिकल मशीन्ड मशीनीकृत और कास्ट कंपोनेंट्स की सप्लाई के लिए कूलब्रुक के साथ साझेदारी करेगी। कूलब्रुक एक ट्रांसफॉरमेशनल टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग कंपनी है।

RDH टेक्नोलॉजी को 1,700 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान तक पहुंचने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे यह सीमेंट, स्टील, पेट्रोकेमिकल्स और केमिकल्स जैसे सेक्टर्स को डीकार्बोनाइज करने के लिए खास तौर पर उपयुक्त है।

दूसरा कारण यह है कि गोल्डमैन सैक्स पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर पर बुलिश है। ब्रोकेरज ने 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। 58% की संभावित बढ़त के साथ कवरेज शुरू किया है। टारगेट प्राइस 24725 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह शेयर के पिछले बंद भाव से 57.5 प्रतिशत ज्यादा है।

क्या करती है PTC Industries

सब समाचार

+ और भी पढ़ें