'हम सीखने के साथ जिंदगी की शुरुआत करते हैं और बिना सब कुछ सीखे हमारा जीवन खत्म हो जाता है।' जानेमाने निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) अपने बच्चों (बेटी और दो बेटों) को यही संदेश देना चाहते थे। झुनझुनवाला ने अपने 60वें जन्मदिन पर सीएनबीसी-टीवी 18 (CNBC-TV18) को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह चाहते हैं कि उनके बच्चे कभी सीखना बंद नहीं करें और न ही कभी यह सोचें कि वे सब कुछ जानते हैं। उन्होंने कहा था, 'जानने/सीखने की खोज यात्रा है, न कि मंजिल।'