Get App

Raymond Shares: BSE-NSE से मिला यह लेटर, 20% उछल गया रेमंड का शेयर

Raymond Shares: रेमंड को बीएसई और एनएसई से एक लेटर मिला है। इसने कंपनी की एक बड़ी योजना पर मुहर लगी दी। इसके चलते इसके शेयरों को खरीदने की होड़ मच गई और शेयर रॉकेट बन गए। जानिए इसे एक्सचेंजों से किस बात के लिए लेटर मिला है जिसके चलते रेमंड के शेयर रॉकेट बने हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 22, 2024 पर 3:49 PM
Raymond Shares: BSE-NSE से मिला यह लेटर, 20% उछल गया रेमंड का शेयर
Raymond Shares: रेमंड के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिखा और यह 7 फीसदी से अधिक उछल गया। इसकी वजह ये है कि कंपनी अपने रियल्टी कारोबार Raymond Realty के शेयरों को अलग से लिस्ट करने वाली है जिसे बीएसई और एनएसई से 'नो ऑब्जेक्शन' लेटर मिल गया है।

Raymond Shares: रेमंड के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिखा और यह 20 फीसदी उछल गया। इसकी वजह ये है कि कंपनी अपने रियल्टी कारोबार Raymond Realty के शेयरों को अलग से लिस्ट करने वाली है जिसे बीएसई और एनएसई से 'नो ऑब्जेक्शन' लेटर मिल गया है। कंपनी ने यह माइलस्टोन लाइफ स्टाइल बिजनेस के डीमर्जर के पूरा होने के बाद करीब दो महीने बाद हासिल किया है। इसके चलते रेमंड के शेयर आज 16.66 फीसदी की बढ़त के साथ 1664.15 रुपये के भाव (Raymond Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 20 फीसदी उछलकर 1711.80 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।

Raymond Realty को लेकर क्या है Raymond की योजना

रेमंड और रेमंड रियल्टी की अलग-अलग लिस्टिंग को बोर्ड की 4 जुलाई 2024 को मंजूरी मिल गई थी। योजना के तहत रेमंड रियल्टी के 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 6.65 करोड़ शेयर जारी होंगे और रेमंड के शेयरहोल्डर्स को एक शेयर के बदले एक शेयर रेमंड रियल्टी के मिलेंगे। अलग-अलग लिस्टिंग होने से निवेशकों को इसके रियल्टी कारोबार में अलग से पैसे लगाने का मौका मिलेगा।

रेमंड रियल्टी की कैसी है सेहत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें