Raymond Shares: रेमंड के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिखा और यह 20 फीसदी उछल गया। इसकी वजह ये है कि कंपनी अपने रियल्टी कारोबार Raymond Realty के शेयरों को अलग से लिस्ट करने वाली है जिसे बीएसई और एनएसई से 'नो ऑब्जेक्शन' लेटर मिल गया है। कंपनी ने यह माइलस्टोन लाइफ स्टाइल बिजनेस के डीमर्जर के पूरा होने के बाद करीब दो महीने बाद हासिल किया है। इसके चलते रेमंड के शेयर आज 16.66 फीसदी की बढ़त के साथ 1664.15 रुपये के भाव (Raymond Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 20 फीसदी उछलकर 1711.80 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।
