RBI Policy Impact on Bank Nifty: RBI की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) ने लगातार छठी बार रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया है। वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर ही बरकरार रखा गया है। RBI (Reserve Bank of India) की इस घोषणा के शेयरों पर असर की बात करें तो निफ्टी बैंक में तेजी देखी जा रही है। यह सुबह 10.30 बजे 45,970.65 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 8 फरवरी को सुबह से ही तेजी है। यह बढ़त के साथ 45,973.85 पर खुला था और फिर 46,181.20 के हाई तक गया।