RBI Policy Impact on PSU Bank Stocks: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee or MPC) ने लगातार छठी बार रेपो रेट (Repo Rate) को बिना किसी बदलाव के 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। इसका मतलब है कि मकान, वाहन समेत विभिन्न कर्जों पर मासिक किस्त (EMI) में कोई बदलाव नहीं होगा।RBI MPC के इस फैसले के बाद कई पीएसयू बैंक शेयरों (PSU Bank Stocks) में तेजी है। निफ्टी पीएसयू बैंक दोपहर 12 बजे के करीब हरे निशान में 6,930.40 पर ट्रेड कर रहा था।