Get App

DB Realty के शेयरों में आज 9% की भारी गिरावट, इस कारण धड़ाधड़ बेचने लगे निवेशक

रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीबी रियल्टी (DB Realty) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में यह ढह गया और इंट्रा-डे में 9 फीसदी तक टूट गया था। इसके भाव में थोड़ी रिकवरी तो हुई लेकिन अभी भी यह रेड जोन में है। जानिए निवेशक इसे लेकर निराश क्यों हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 31, 2023 पर 3:52 PM
DB Realty के शेयरों में आज 9% की भारी गिरावट, इस कारण धड़ाधड़ बेचने लगे निवेशक
DB Realty के रेवेन्यू में यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब बाकी रियल एस्टेट कंपनियां प्री-सेल्स बुकिंग में रिकॉर्ड कायम कर रही हैं और नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च कर रही हैं।

रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीबी रियल्टी (DB Realty) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। मार्च तिमाही में इसके ऑपरेशनल रेवेन्यू में तेज गिरावट आई और कंपनी को तगड़ा घाटा हुआ। इस कमजोर नतीजे ने कंपनी के शेयरों पर दबाव बनाया जिसके चलते कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में यह ढह गया। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह करीब 9 फीसदी टूटकर 80.82 रुपये तक आ गया था। इसके भाव में थोड़ी रिकवरी तो हुई लेकिन अभी भी यह रेड जोन में है। दिन के आखिरी में यह 6.76 फीसदी की गिरावट के साथ बीएसई पर 82.65 रुपये (DB Realty Share Price) पर बंद हुआ है।

DB Realty के लिए कैसी रही मार्च तिमाही

मार्च 2023 तिमाही में डीबी रियल्टी का कंसालिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 196 करोड़ रुपये से 70 फीसदी फिसलकर 58 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं मार्च तिमाही में इसे 52 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 506 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें