रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीबी रियल्टी (DB Realty) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। मार्च तिमाही में इसके ऑपरेशनल रेवेन्यू में तेज गिरावट आई और कंपनी को तगड़ा घाटा हुआ। इस कमजोर नतीजे ने कंपनी के शेयरों पर दबाव बनाया जिसके चलते कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में यह ढह गया। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह करीब 9 फीसदी टूटकर 80.82 रुपये तक आ गया था। इसके भाव में थोड़ी रिकवरी तो हुई लेकिन अभी भी यह रेड जोन में है। दिन के आखिरी में यह 6.76 फीसदी की गिरावट के साथ बीएसई पर 82.65 रुपये (DB Realty Share Price) पर बंद हुआ है।