Trump tariffs : आज रात से अमेरिका के नए रेसिप्रोकल टैरिफ लागू हो जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले फोन पर करीब 16 फीसदी का टैरिफ लगेगा। टैरिफ का इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री और मोबाइल इंडस्ट्री पर क्या असर होगा,ये बताते हुए सीएनबीसी -आवाज संवाददाता असीम मनचंदा ने कहा कि अमेरिका के नए रेसिप्रोकल टैरिफ भारत से होने वाले फोन निर्यात को झटका लगेगा। अभी भारत जीरो ड्यूटी पर निर्यात करता है। वहीं, भारत आयत पर 16.5 फीसदी टैरिफ लगाता है। भारत करीब 10 अरब डॉलर के फोन निर्यात करता है। वहीं, भारत करीब 8 अरब डॉलर के iPhone आयात करता है।