JP Morgan में इमर्जिंग मार्केट इकोनॉमिक्स के हेड जहांगीर अजीज ने भविष्य में इंडियन गवर्नमेंट बॉन्ड्स के दूसरे ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स का हिस्सा बनने की उम्मीद जताई है। जेपी मॉर्गन ने भारत सरकार के बॉन्ड्स को गवर्नमेंस बॉन्ड इंडेक्स-इमर्जिंग मार्केट्स (GBI-EM) का हिस्सा बनाने का फैसला किया है। यह फैसला जून 2024 से लागू हो जाएगा। इससे गवर्नमेंट बॉन्ड्स की मांग बढ़ जाएगी। अजीज ने मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर अगले कुछ महीनों में कुछ दूसरे ग्लोबल बॉन्ड्स सूचकांक इंडियन गवर्नमेंट बॉन्ड्स को अपना हिस्सा बनाने का ऐलान करते हैं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा। जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी ने 22 सितंबर को कहा था कि वह अपने GBI-EM ग्लोबल इंडेक्स में भारत सरकार के बॉन्ड्स को शामिल करेगी। इस इंडेक्स में इंडियन बॉन्ड्स का वेटेज धीरे-धीरे बढ़ेगा। मार्च 2025 तक यह 10 फीसदी तक हो जाएगा।