Get App

अंबुजा सीमेंट सौदे में मुनाफे से जुड़ी चिंताओं ने बनाया दबाव, 10% टूटा सांघी इंडस्ट्रीज का शेयर

सांघी इंडस्ट्रीज ने अंबुजा और एसीसी को अपने पूरे उत्पादन की आपूर्ति करने के लिए अंबुजा सीमेंट्स के साथ एक अनुबंध किया है। इस अनुबंध के मुताबिक सांघी इंडस्ट्रीज उत्पादन लागत के 10 फीसदी ज्यादा दाम पर अपना सारा सीमेंट अंबुजा सीमेंट्स को देगा। इस अनुबंध को सांघी इंडस्ट्रीज की भविष्य के मुनाफे पर एक संभावित कैप के रूप में देखा जा रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 18, 2024 पर 3:37 PM
अंबुजा सीमेंट सौदे में मुनाफे से जुड़ी चिंताओं ने बनाया दबाव, 10% टूटा सांघी इंडस्ट्रीज का शेयर
सांघी इंडस्ट्रीज में अंबुजा सीमेंट्स की 54.51 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसे पिछले साल अगस्त में 5,000 करोड़ रुपये के कुल उद्यम मूल्य पर अधिग्रहित किया गया था

Sanghi Industries share price : सांघी इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी है। 18 जनवरी को इस स्टॉक में शुरुआती कारोबारी सत्र में 10 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। मूल अंबुजा सीमेंट्स के साथ हुए सीमेंट आपूर्ति समझौते में सीमित मुनाफे की आशंका के चलते इस शेयर पर दबाव बना है। पिछले सत्र में भी इस सीमेंट बनाने वाली कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट आई थी।

फिलहाल 03:00 बजे के आसपास एनएसई पर सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर 12.40 अंक यानी 9.28 फीसदी की गिरावट के साथ 121.20 रुपए पर दिख रहा है। आज का इस स्टॉक का दिन का हाई 124 रुपए और दिन का लो 120.30 रुपए है। आज काउंटर का वॉल्यूम भी तेजी से बढ़ा क्योंकि अब तक 12,407,651 लाख शेयरों ने हाथ बदले हैं, जो एक महीने के दैनिक कारोबार के औसत 11 लाख शेयरों से काफी ज्यादा है।

सांघी इंडस्ट्रीज ने अंबुजा और एसीसी को अपने पूरे उत्पादन की आपूर्ति करने के लिए अंबुजा सीमेंट्स के साथ एक अनुबंध किया है। इस अनुबंध के मुताबिक सांघी इंडस्ट्रीज उत्पादन लागत के 10 फीसदी ज्यादा दाम पर अपना सारा सीमेंट अंबुजा सीमेंट्स को देगा। इस अनुबंध को सांघी इंडस्ट्रीज की भविष्य के मुनाफे पर एक संभावित कैप के रूप में देखा जा रहा। क्योंकि इसका मतलब है कि कंपनी अपने सीमेंट उत्पादन को प्रतिस्पर्धी बाजार भाव पर नहीं बेच पाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें