Get App

जल्द ही उपलब्ध होगा एक और टैक्स बचाने वाला निवेश विकल्प, सेबी ने पैसिवली मैनेज्ड ईएलएसएस को दी मंजूरी

सेबी के इस फैसले से पैसिव स्कीमों पर फोकस करने वाले नए जमाने के फंड हाउसों को पैसिवली मैनेज्ड ईएलएसएस फंड लॉन्च करने के मौके मिलेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2022 पर 1:13 PM
जल्द ही उपलब्ध होगा एक और टैक्स बचाने वाला निवेश विकल्प, सेबी ने पैसिवली मैनेज्ड ईएलएसएस को दी मंजूरी
सेबी ने 23 मई को म्यूचुअल फंडों को पैसिवली मैनेज्ड फंडो (निष्क्रिय रुप से प्रबंधित इक्विटी -लिंक्ड बचत योजनाएं) भी लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है

म्यूचुअल फंड निवेशकों को जल्द ही एक और टैक्स बचाने वाला निवेश विकल्प मिल जाएगा। सेबी ने 23 मई को म्यूचुअल फंडों को पैसिवली मैनेज्ड फंडो (निष्क्रिय रुप से प्रबंधित इक्विटी -लिंक्ड बचत योजनाएं) भी लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है।

सेबी ने इस बारे में जारी निर्देश में कहा है कि ये पैसिवली मैनेज्ड ईएलएसएस योजनाएं उस इंडेक्स पर आधारित होनी चाहिए जिनमें मार्केट कैप के लिहाज से 250 टॉप कंपनियां शामिल हों। हालांकि सेबी ने यह निर्देश भी दिए हैं कि म्यूचुअल फंडों में या तो ऐक्टिवली मैनेज्ड ईएलएसएस स्कीमें (सक्रिय रूप से प्रबंधित) होगी या फिर इनमें पैसिवली मैनेज्ड ईएलएसएस (निष्क्रिय रुप से प्रबंधित) स्कीम होगी, दोनों नहीं हो सकतीं।

सेबी के इस फैसले से पैसिव स्कीमों पर फोकस करने वाले नए जमाने के फंड हाउसों को पैसिवली मैनेज्ड ईएलएसएस फंड लॉन्च करने के मौके मिलेंगे। सेबी ने रिटेल इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट के रुप में ऐसे फंडों की बढ़ती लोकप्रियता तो ध्यान में रखते हुए एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETFs) और इंडेक्स फंड जैसे पैसिव फंडों के प्रबंधन के लिए ये दिशा-निर्देश जारी किये हैं। ये नए निर्देश 1 जुलाई से लागू होंगे और सभी मौजूदा ETFऔर इंडेक्स फंड इसके दायरे में आएंगे।

डेट पैसिव के लिए इन्वेस्टमेंट लिमिट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें