सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने एक आदेश के जरिए एड-टेक और न्यू-मीडिया कंपनी ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड (Brightcom Group Limited ) के खिलाफ एक कड़ा आदेश जारी किया है। ब्राइटकॉम ग्रुप को कॉरपोरेट गवर्नेंस के स्तर पर अपनी विफलताओं के चलते मार्केट रेगुलेटर की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इन विफलताओं में वित्तीय जानकारी और कारोबारी लेनदेन का खुलासा नहीं करने सहित कई गंभीर चूक शामिल हैं। कभी रिटेल निवेशकों की पसंदीदा रही इस कंपनी के शेयरों की कीमत अप्रैल 2021 में महज 4 रुपये के भाव से उछलकर दिसंबर 2021 में 118 रुपये पर पहुंच गई थी। गुरुवार 13 अप्रैल को कारोबार खत्म होते समय, कंपनी के शेयर 15.45 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।
