बॉन्ड मार्केट को मजबूत करने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने डेट सिक्योरिटीज (Debt Securities) के लिए ‘फास्ट ट्रैक’ पब्लिक इश्यू कॉन्सेप्ट लाने की योजना बनाई है। इसके साथ ही प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर जारी नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर सहित डेट सिक्योरिटीज के फेस वैल्यू को मौजूदा 1 लाख रुपये से घटाकर 10,000 रुपये करने पर भी विचार चल रहा है। अगर इन प्रस्तावों को लागू किया जाता है, तो इससे इज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा।